ईद के मौके पर अल कायदा ने दी धमकी

 बोला- लेगा अतीक की मौत का बदला, व्हाइट हाउस हो या दिल्ली का पीएम निवास
नई दिल्ली (एजेंसी)।
आतंकवादी समूह अल कायदा की एक क्षेत्रीय शाखा ने 15 अप्रैल को प्रयागराज में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई की हत्या के संदर्भ में जवाबी हमले की धमकी दी है।
भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा (एक्यूआईएस) ने ईद के मौके पर जारी अपनी सात पन्नों की पत्रिका में अतीक अहमद को शहीद बताते हुए उनके समर्थन में एक पैराग्राफ प्रकाशित किया है। आतंकी सगठन ने कहा है कि हम उत्पीड़क के हाथ बने रहेंगे। चाहे वह व्हाइट हाउस में हो या दिल्ली में प्रधानमंत्री के घर में या रावलपिंडी में जीएचक्यू में। टेक्सास से लेकर तिहाड़ और अद्याला तक हम सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों को उनकी बेड़ियों से आजाद कराएंगे।
इतना ही नहीं अल-कायदा ने अतीक अहमद को शहीद भी करार दिया है। अपने ईद संदेश में अल-कायदा ने बिहार हिंसा का भी जिक्र किया है। अल-कायदा ने कहा है कि बिहार और कश्मीर में मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। अल-कायदा ने भारत के अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, सऊदी, यमन और अमेरिका में भी आत्मघाती हमले करने की धमकी दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts