पंजाबी महासम्मेलन व बैसाखी महोत्सव  में जुटेंगे के देश भर के पंबाजी समाज के लोग 

 मंत्री और विधायक , जाने माने सिंगर भी करेंगे  शिरकत

मेरठ। आगामी  12 अप्रैल को गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में विशाल पंजाबी महासम्मलेन एवं बैसाखी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा  है। जिसमें देश भर के पंजाबी समाज के लोग जनप्रतिनिधि पंजाबी समाज  को एकजुटता के लिए शिरकत करेंगे।  

आबूलेन स्थित होटल में मीडिया को जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष निशांत परूथी ने बताया कि महोत्सव में पूरे देश से पंजाबी समाज के राज्य स्तर व महानगर स्तर के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। सम्मेलन अब तक का मेरठ में पंजाबियों का सबसे बड़ा समागम होगा।

पंजाबी महासम्मेलन में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री उत्तर प्रदेश सुरेश खन्ना मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में तरुण चुघ राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा, श्री श्री 108 स्वामी धरम देव महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष पंचनंद स्मारक ट्रस्ट पटौदी और सरदार एमएस बिट्टा राष्ट्रीय अध्यक्ष आतंकवाद विरोधी मोर्चा और श्री श्री 108 स्वामी विवेकानंद महाराज पधारेंगे। पंजाबी महासम्मेलन में मंत्री बलदेव सिंह ओलख, मनीष असीजा विधायक, रोमी साहनी विधायक और राजीव गुम्बर विधायक भी शिरकत करेंगे।

महासम्मेलन के बाद बैसाखी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मशहूर पंजाबी सिंगर हार्बी सिंह अपनी टीम के साथ रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा भांगड़ा व गिद्दा की विशेष प्रस्तुतियां दी जाएगी। साथ में पंजाबी मेले का विशेष आयोजन किया जाएगा। सभी के रात्रि भोजन की व्यवस्था समाज की ओर से रहेगी ।

पदाधिकारियों सहारनपुर से आये विधायक राजीव गुम्बर व पूर्व उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड विपिन सोढ़ी, परवीन सेठी एवं निशांत परुथी द्वारा दी गयी। इस दौरान नीरज नारंग, अमोल गम्भीर, मनमोहन भल्ला, नवीन अरोरा, एमएम रामदास, सीए चन्द्र मेहरा, संजय कुकरेजा, अशोक बाटला, संजीव सरीन, सुनील अरोरा, मनमोहन ढल, सुनील पाली, विजय नंदा और संजय सबरवाल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts