नगर निकाय चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी आशू ठेकेदार ने किया नामांकन

पिलखुवा:- नगर निकाय चुनाव नामांकन के सातवें दिन पालिका अध्यक्ष पद के 04,सभासद पद के 09 फॉर्म खरीदे गए। वही पालिका अध्यक्ष पद हेतु 03 व सभासद पद हेतु 30 नामांकन फॉर्म जमा हुए। 
उपजिलाधिकारी संतोष उपाध्याय ने बताया कि नगर पालिका परिषद पिलखुवा के प्रांगण में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया के सातवें दिन पालिका अध्यक्ष पद हेतु 04 फॉर्म,सभासद पद हेतु 09 फॉर्म खरीदे गए। उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आशु ठेकेदार सहित पालिका अध्यक्ष पद हेतु 03 व अलग अलग वार्ड से सभासद पद हेतु 30 फॉर्म भर कर जमा किये गए है। 
आपको बता दें कि नामांकन स्थल के आस पास भारी पुलिस बल तैनात है,राष्ट्रीय राजमार्ग -9 दहपा की पुलिया से शैलश फॉर्म गेट तक हापुड़ से दिल्ली की ओर जाने वाला रास्ता बंद है सड़क पर पुलिस बैरियर लगे हुए है। और नामाकंन करने के लिए जाते समय आवेदकों के फोन बाहर ही जमा कराए जा रहे है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts