मुरादाबाद की रितुजा को एनडीए में मिली 53वीं रैंक
-यूपीएससी द्वारा नेशनल डिफेन्स एकेडमी, नेवल एकेडमी-यूपीएससी एनडीए व एनए परीक्षा (1) 2023 के लिए प्रवेश परीक्षा के अंतिम परिणामों की घोषणा
मुरादाबाद। मुरादाबाद की रहने वाली रितुजा यादव ने न सिर्फ अपने परिवार को ही गौरवान्वित नहीं किया है, बल्कि वे देश भर के हजारों छात्रों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन चुकी हैं। बाधाओं को तोड़ते हुए रितुजा यादव के अटूट संकल्प ने उन्हें एक छोटे से कमरे से बड़ी एनडीए सफलता तक का सफर तय कराया।
रितुजा ने हाल ही में एनडीए में ऑल इंडिया 53 रैंक (बैच का नाम: शौर्य 1.0) और महिला मेरिट लिस्ट में एआईआर 8 अर्जित किया है। उनकी इस उपलब्धि को जो बात और भी अधिक प्रभावशाली बनाती है, वह है अपने ग्रेजुएशन के दौरान यह मुकाम हासिल करना, जिसे उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पूरा किया। निरंतरता, कड़ी मेहनत और कभी हार न मानने वाला रवैया ही रितुजा की सफलता का राज़ है। रितुजा ने पीडब्लू डिफेंस वाला के स्टडी मटेरियल के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है, क्योंकि इसके माध्यम से अध्ययन में उन्हें काफी मदद मिली। रितुजा को उनके माता-पिता ने शिक्षा के मूल्य और हमेशा प्रेरित रहने के महत्व से अवगत कराया और बताया कि पढ़ाई के साथ बिताया गया हर एक क्षण भविष्य के लिए निवेश है। यह एक ऐसा प्रयास है, जो कभी व्यर्थ नहीं जाता। ज्ञान की ये बातें रितुजा ने अपने ज़हन में उतार लीं और इसी राह पर चलने का निर्णय लिया। रितुजा दिल्ली में ऐसे कमरे में रहती थीं, जहाँ अध्ययन के लिए उनके पास बहुत सीमित स्थान था। उन्हें अपने रूममेट्स के साथ बारी-बारी से अध्ययन क्षेत्र का उपयोग करना पड़ता था। लेकिन यह स्थिति कभी-भी उनकी कड़ी मेहनत और लक्ष्यों के आड़े नहीं आई। वे जानती थी कि सफलता के लिए बलिदान की जरुरत होती है, जो कि उन्होंने डटकर किया। अब रितुजा सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहती हैं। वे उनके घर की पहली सदस्य होंगी, जो सेना का हिस्सा बनेंगी और यह उनके लिए किसी सपने के सच होने की तरह है। इच्छुक छात्रों के लिए, रितुजा ने कहा, "हमेशा बेसिक्स से शुरुआत करें और निरंतर रूप से विगत वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करते चलें।" उनके अनुसार जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट भी एक महत्वपूर्ण पहलू है।
एनडीए में सफलता के झंडे गाड़ रही लड़कियां
सीईओ और फाउंडर फिजिक्स वाला अलख पांडे ने कहा, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) द्वारा नेशनल डिफेन्स एकेडमी और नेवल एकेडमी-यूपीएससी एनडीए व एनए परीक्षा (1) 2023 के लिए प्रवेश परीक्षा के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी है। 6 लड़कियों ने एनडीए में अच्छी रैंक अर्जित की हैं। इनके नामों में मुरादाबाद की रितुजा यादव (रैंक 53), वंशिका चौधरी (रैंक 47), पायल सिंह (रैंक 275), ज्योत्सना यादव (रैंक 391), पूनम ढाका (रैंक 436) और अंजू लक्ष्मी (रैंक 208) शामिल हैं। उन्होंने बताया, सितंबर-2021 तक लड़कियों को एनडीए की परीक्षा देने की अनुमति नहीं थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें इसकी अनुमति प्रदान की गई। तब से लड़कियाँ न सिर्फ इस क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, बल्कि कई उपलब्ध सीटें भी अर्जित कर चुकी हैं। इस वर्ष की एनडीए परीक्षा में महिला उम्मीदवारों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इस वर्ष एनडीए (नेशनल डिफेन्स एकेडमी) परीक्षा के लिए कुल 575,000 छात्रों ने खुद को रजिस्टर किया था, जिनमें से 177,000 लड़कियाँ थीं। भारतीय सशस्त्र बलों की विभिन्न शाखाओं में इस परीक्षा के लिए सीटों को विभाजित किया गया था।
मुरादाबाद की रितुजा को एनडीए में मिली 53वीं रैंक
By News Prahari -
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...
No comments:
Post a Comment