एआर रहमान के बेटे के साथ सेट पर हुआ हादसा
शूटिंग के दौरान स्टेज पर गिरा झूमर, बाल-बाल बची
मुंबई। गायक एआर रहमान के बेटे एआर अमीन के साथ शूटिंग के सेट पर एक हादसा हुआ, जिसमें वो बाल-बाल बचे हैं। ये तब हुआ जब वो स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे और अचानक झूमर गिर गया। हालांकि, अच्छी बात ये रही की अमीन और उनकी टीम पूरी तरह से सही-सलामत हैं।
मुंबई। गायक एआर रहमान के बेटे एआर अमीन के साथ शूटिंग के सेट पर एक हादसा हुआ, जिसमें वो बाल-बाल बचे हैं। ये तब हुआ जब वो स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे और अचानक झूमर गिर गया। हालांकि, अच्छी बात ये रही की अमीन और उनकी टीम पूरी तरह से सही-सलामत हैं।
अमीन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेट से दो तस्वीरें शेयर की हैं। जहां पहली फोटो में सेट सही सलामत है, तो वहीं दूसरी फोटो में मंच पर झूमर गिरा हुआ दिखाई दे रहा है। फोटो के साथ उन्होंने एक नोट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने हादसे के बारे में विस्तार से बताया है, साथ ही जान बचाने के लिए ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया है। 'इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए अमीन ने लिखा- मैं ऊपर वाले, अपने माता-पिता, परिवार, शुभचिंतकों और अपने आध्यात्मिक गुरुओं का शुक्रगुजार हूं कि मैं आज जिंदा और सुरक्षित हूं।'



No comments:
Post a Comment