होली का चंदा मांगने को लेकर दो पक्षों में पथराव मारपीट व तोडफोड
होली का चंदा मांगने पर बवाल, कई थानों की पुलिस व अधिकारी मौके पर
मेरठ । थाना ब्रह्मपुरी के मोहल्ले में रविवार देर रात चंदा मांगने पर दो संप्रदायों में बवाल हो गया। मारपीट के बाद दोनों ओर से आधे घंटे तक पत्थरबाजी हुई। जमकर तोड़फोड़ भी की गई। पथराव में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जन्हें िजला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को देखते हुए कइ् थानों की पुलिस के साथ एसपी सिटी और एसएसपी मौके पर मौजूद है।
मामला हरिनगर का है जहां पर पीपल के पेड़ के पास पल के पेड़ के नीचे पिछले 50 सालों से होलिका दहन किया जाता है इस साल भी होलिका रखी गई थी। अमित सोनू प्रजापति मल्लू रविवार को लोगों से चंदा इकट्ठा कर रहे थे। इसी दौरान इलाके का पार्षद शहजाद मेवाती सिहत पार्षद का भाई भूरा, उसके दोनों बेटे, इंतजार, सेफू कपड़े वाला और उसके बेटे आ गए। आरोप है इन लोगों ने चंदा मांग रहे तीनों युवकों से कहा िक चंदे की जगह भीख मांग लो।हमसे भी चंदा ले लो और मुसलमान बन जाओ ।बस इसी बात पर शहजाद और अमित गुप्ता दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
लोगों ने आरोप लगाया कि चंदा मांगने की बात धर्मांतरण पर आ गई और विवाद शुरू हो गया। शहजाद पक्ष ने चंदा मांगने वाले अमित और कुल्लू के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्हें गिरा गिराकर पीटा ।लोगों ने आरोप लगाया की मारपीट करते हुए गैर संप्रदाय के लोगों ने होलिका में पैर मारकर उसे अपमानित कर गिरा भी दिया।सूचना पर ब्रहम्पुरी थाना पुलिस पहुंची इसके बाद अन्य थानों की फोर्स भी पहुंची है। एसपी सिटी भी मौके पर हैं। फोर्स तैनात की गई है।
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि हरिनगर क्षेत्र में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ है। अमित और मुल्लू दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनका मेडिकल कराया जा रहा है। पूछताछ कर घटना के वास्तविक कारणों का पता लगा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment