स्वास्थ्य केन्द्रों पर दिया गया सुरक्षित मातृत्व के लिए उचित परामर्श

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर की गयी प्रसव पूर्व जांच, 146 गर्भवती उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली चिन्हित
मेरठ, 10 मार्च 2023 । मातृ शिशु मृत्यु दर कम करने व प्रजनन सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए  जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान( पीएमएसएमए) दिवस का आयोजन किया गया।  इस दौरान गर्भवती की जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श दिया गया। जांच में चिकित्सकों ने उच्च जोखिम वाली 146 गर्भवती को चिन्हित किया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया- पीएमएसएमए दिवस के तहत गर्भवती को बेहतर सुविधा देना विभाग का लक्ष्य है। स्वास्थ्य इकाइयों तक आने वाली अधिकतर गर्भवती संसाधन विहीन, वंचित समुदाय से तथा दूर दराज के गांवों से आती हैं। अत:प्रयास किया जाता है कि आने वाली समस्त गर्भवती को उसी दिन सभी जांच ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर, यूरिन टेस्ट हीमोग्लोबिन अल्ट्रासाउंड नि:शुल्क प्रदान की जायें, जिससे उन्हें बार-बार स्वास्थ्य इकाई पर न आना पड़े। यदि सम्बन्धित चिकित्सालय पर कोई जाँच उपलब्ध नहीं है, तो उच्च स्तरीय इकाई पर संदर्भित कर सेवा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर प्रत्येक गर्भवती को पांच निशुल्क जांच, ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर, यूरिन टेस्ट, हीमोग्लोबिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी गई।


 जिला स्वास्थ्य परामर्शदाता इलमा अजीम ने बताया -प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के तहत जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों पर  गर्भवती की जांच की गयी। इस दौरान 146 उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाओं को उच्च स्वास्थ्य केन्द्र के लिये रेफर किया गया। उन्होंने बताया गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने की आवश्यकता है। उन्हें पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए। स्वस्थ मां ही स्वस्थ बच्चे को जन्म देती है। उन्होंने बताया गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आयरन की गोलियों का सेवन करना चाहिए जिससे रक्त अल्पता की बीमारी को दूर किया जा सके।
 अल्ट्रासाउंड की मिली सुविधा
 प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के अवसर पर गर्भवती को अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। सरधना और दौराला केंद्र पर पहुंची गर्भवती  रुकसाना, अलीशा  ने अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलने पर सरकार का शुक्रिया अदा किया। उनका कहना था निजी तौर पर अल्ट्रासाउंड कराने में उन्हें आर्थिक दिक्कत आती थी। अब यह सुविधा निशुल्क मिल रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts