संभलकर निकलें, रुड़की रोड पर तीन दिन रहेगा रूट डायवर्जन


मेरठ। रैपिड रेल निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार आधी रात से आरवीसी कट से रूट डायवर्ट कर मोदीपुरम से बेगमपुल की ओर जाने वाले ट्रैफिक को गांधी बाग के पीछे की रोड से निकाला। जिसके चलते वहां जाम की समस्या रही।

बेगमपुल से मोदीपुरम की ओर तक जाने वाले ट्रैफिक के रूट में कोई नहीं किया गया। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि यह रूट डायवर्जन 7 फरवरी सुबह 7 बजे तक रहेगा। रैपिड रेल के लिए ट्रैक | निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा। है। बेगमपुल पर स्टेशन भी बन रहा है। रैपिड रेल अधिकारियों ने शनिवार रात 10 बजे से गांधी बाग टैंक चौराहे पर निर्माण कार्य शुरू कराया है।

इसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने टैंक चौराहे पर वाहनों का आवागमन रोक दिया। मोदीपुरम की ओर से आने वाले सभी वाहनों को आरवीसी कट से गांधी बाग की ओर डायवर्ट कर रजबन बाजार सेबेगमपुल निकाला गया। टीआई सत्येंद्र राय ने बताया कि बेगमपुल से मोदीपुरम जाने वाले ट्रैफिक रूट में बदलाव नहीं है।



इन रास्तों से निकलें

■ रुड़की रोड पर मोदीपुरम की ओर से आने वाले ट्रैफिक को आरवीसी कट से गांधी बाग के पीछे हो हुए, सब एरिया कँटीन होते हुए टैंक चौराहे पर निकाला गया।

■ वहीं बेगपुल के लिए सब एरिया कैटीन चौराहे से रजबन पैट्रोल पंप, सेंट जॉन्स स्कूल होते हुए ट्रैफि को निकाला गया।

तीन स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात

एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सब एरि कैटीन, गांधी बाग चौराहा के पीछे व आरवीसी कट प यातायात पुलिस की सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे त दो शिफ्टों में डयूटी लगाई गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts