यूपी में अडाणी ग्रुप को बड़ा झटका, स्मार्ट प्रीपेड मीटर खरीदने का टेंडर हुआ निरस्त
नई दिल्ली। यूपी में अडानी ग्रुप को बड़ा झटका देते हुए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने अडाणी जीएमआर के स्मार्ट प्रीपेड मीटर टेंडर को निरस्त कर दिया है। अडाणी ग्रुप में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए जो न्यूनतम धनराशि रखी थी। वह भी वर्तमान में आ रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर की तुलना में लगभग 4000 रुपए ज्यादा थी।
बता दें कि यूपी में 2.5 करोड स्मार्ट प्रीपेड मीटर टेंडर जिसकी लागत लगभग 25000 करोड़ है। देश के बड़े निजी घराने मेसर्स अडाणी जीएमआर और इन टेलीस्मार्ट, जिनकी दरें ऐस्टीमेटेड कॉस्ट 6000 रुपए से करीब 48 से 65% अधिक आई थीं। इस टेंडर को कैंसिल कर दिया है।
No comments:
Post a Comment