शान्तिनिकेतन विद्यापीठ स्कूल मे ड्राइग व पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन-

Meerut -मवाना रोड स्थित शान्तिनिकेतन विद्यापीठ स्कूल मे ड्राइग व पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया समारोह का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन डा.विशाल जैन ,सीईओ श्रीमती विनिता जैन, एकेडमिक डायरेक्टर नाजिश जमाली, प्रधानाचार्या डा.ऋतु राजवंशी व मुख्य जज श्री चमन सिंह, डा॰ किरण प्रदीप ,डा॰ दिशा दिनेश, डा॰ नाजिमा ने सरस्वती मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।

                इस प्रतियोगिता मे बहुत से स्कूलो के बच्चो ने भाग लिया  व प्रथम  स्थान पर स्माईल पब्लिक स्कूल  से सबसे ज्यादा बच्चो ने भाग लया,व दूसरे नम्बर पर रहा हरमिलाप स्कूल ,केरड पब्लिक स्कूल तीसरे नम्बर पर रहा सभी स्कूलो को पुरस्कार प्रदान किए गए।।प्रतियोगिताओ मे प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को पुरस्कार प्रदान किए गए।ग्रुप ए,प्रथम पुरस्कार मरयम बाल एकेडमिक, द्वितीय आहद नदीम बाल एकेडमिक, तृतीय पुरस्कार अदिबा  स्माइल पब्लिक स्कूल, ग्रुप प्रथम पुरस्कार जोया ,द्वितीय पुरस्कार कुलसुम नवेद स्माइल पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान साक्षी कुमार  महर्षी दयानंद पब्लिक स्कूल, ग्रुप सी प्रथम पुरस्कार विराज महर्षी पब्लिक स्कूल, द्वितीय पुरस्कार स्वसती जैन जैन इन्टरनेट नेशनल, तृतीय पुरस्कार पूर्वी शर्मा सेट जेवियर्स मीरापुर, ग्रुप डी प्रथम पुरस्कार रिधिमा सिंह सोपिया पब्लिक स्कूल, द्वितीय पुरस्कार राफिया शान्तिनिकेतन विद्यापीठ स्कूल, तृतीय पुरस्कार अक्शा शान्तिनिकेतन विद्यापीठ स्कूल मुख्य जज चमन सर ने प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले  बच्चो का उत्साह वर्धन किया और कहा कि प्रतियोगिता मे भाग लेना अनिवार्य है न कि प्रथम स्थान प्राप्त करना । विद्यालय के चेयरमैन डाक्टर विशाल जैन ने बच्चों को  कला प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए  उनका उत्साह वर्धन  किया । तथा बच्चों द्वारा बनाई गई ड्राइंग तथा पेंटिंग की सराहना भी की । विद्यालय की सी .ई.ओ विनीता जैन तथा विद्यालय के चेयरमैन डॉ विशाल जैन ,एकेडमिक डायरेक्टर नाजिश जमाली व प्रधानाचार्या डा॰ ऋतु राजवंशी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने अध्यापकगणो की सराहना की कार्यक्रम के अंत मे कहा की आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts