चीनी मिल के प्रतिनिधि को दिये अवशेष गन्ना मूल्य व अंशदान भुगतान के निर्देश

जिलाधिकारी  की अध्यक्षता मेंं संपन्न हुयी गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में बैठक



मेरठ ।आज जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता मेंं गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पेराई सत्र 2021-22 व 2022-23 के गन्ना मूल्य व अंशदान भुगतान आदि की समीक्षा कर किनौनी चीनी मिल के प्रतिनिधि को पेराई सत्र 2021-22 व 2022-23 के अवशेष गन्ना मूल्य तथा चीनी मिल मोहिउद्दीनपुर के प्रतिनिधि को पेराई सत्र 2021-22 के अवशेष अंशदान व पेराई सत्र 2022-23 के अवशेष गन्ना मूल्य का तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिये गये। अन्य चीनी मिल मवाना, दौराला, नंगलामल व सकौती टांडा के प्रतिनिधियो को भी पेराई सत्र 2022-23 का समयान्तर्गत गन्ना मूल्य एवं अंशदान भुगतान करते रहने के निर्देश दिये गये।
 
उन्होने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि गन्ना यातायात में लगाये गये वाहनो में ओवरलोडेड मात्रा में गन्ना भरने तथा क्रय केन्द्रो पर घटतौली पाये जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी दुष्यंत कुमार सहित सभी संबंधित चीनी मिलो के अध्यासी/प्रधान प्रबंधक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts