एएसपी दिव्या ने मांगी दो करोड़ की घूस

एसीबी ने अजमेर-जयपुर समेत पांच ठिकानों पर मारा छापा
जयपुर (एजेंसी)।
16 करोड़ से ज्यादा की नशीली ड्रग्स और दवाओं की तस्करी के मामले में जांच अधिकारी एसओजी अजमेर की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल पर एसीबी की यह कार्रवाई हुई है। सोमवार को एसीबी ने अजमेर में दो ठिकानों, उदयपुर, झुंझुनू और जयपुर में 1-1 ठिकानों समेत कुल 5 जगह एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। अजमेर में जयपुर रोड पर एआरजी सोसायटी में दिव्या के फ्लैट में दिव्या की मौजूदगी में सर्च कार्रवाई की गई । जयपुर, उदयपुर और झुंझुनूं समेत 5 जगहों पर छापे डाले गए।
गौरतलब है कि एसओजी अजमेर में एएसपी दिव्या मित्तल पर एनडीपीएस पदार्थो की तस्करी के मामले में दलाल के जरिए परिवादी को डरा धमका कर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। परिवादी की शिकायत पर ही एसीबी ने यह कार्रवाई शुरू की है। जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह के मुताबिक  एसीबी मुख्यालय जयपुर में पिछले दिनों एक केस दर्ज हुआ। जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा कि निर्दोष होते हुए भी केस में उसका नाम शामिल नहीं करने के बदले 2 करोड़ रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।
एसीबी एएसपी बजरंग सिंह ने जानकारी दी कि शिकायत मिलने के बाद वेरिफाई किया गया। इसके बाद दलाल पैसे लेने भी आ गया, लेकिन तब ट्रैप की कार्रवाई नहीं हो सकी। कोर्ट से वारंट लेकर सोमवार को 5 स्थानों पर यह कार्रवाई की जा रही है।
केस के सिलसिले में सुबूत जुटाए जा रहे हैं। एएसपी दिव्या को हिरासत में लिया गया है। जो दलाल इस मामले में पता चला है वह उदयपुर पुलिस का बर्खास्त कांस्टेबल सुमित बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।
जबकि एसीबी की कार्रवाई के बाद एएसपी दिव्या मित्तल बोलीं कि मुझे ड्रग माफियाओं को ट्रैक करने का यह ईनाम मिला है। मैंने किसी से कोई रिश्वत नहीं मांगी है। यह षड्यंत्र कर ड्रग माफिया मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts