जौनपुर में शीघ्र बने न्यायिक भवनः सतीशचंद्र शुक्ला
न्यायिक अधिकारियों को बैठने की जगह उचित नहींजौनपुर।
भारतीय जननायक पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी ने दीवानी न्यायालय जौनपुर के न्यायिक अधिकारियों की अदालतों को टीन शेड में चलाये जाने पर दुख जताया है। उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आधुनिक न्यायालय भवन बनाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि जिले में न्यायिक अधिकारियों को बैठाया जाता है वैसे भवनों में तो कलेक्ट्रेट में लेखपाल व कानूनगो तक नहीं बैठते। यह जनपद में तैनात हमारे न्यायिक अधिकारियों के साथ खुला अन्याय है
श्री शुक्ल सत्पथी ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिले में न्यायिक अधिकारियों के बैठने न्यायिक कार्यों को करने हेतु हेतु आधुनिक तकनीक से निर्मित भवन एवं सुसज्जित कमरों के साथ परिपूर्ण न्यायालय की मांग की है।
No comments:
Post a Comment