गैस रिसावः दो बच्चों सहित चार की मौत


बिसवां (सीतापुर)।

सीतापुर जिले के बिसवां कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के झज्जर मोहल्ले में दो बच्चों समेत दंपति की मौत हो गई। शनिवार रात चारों एक ही कमरे में सोए थे। वो सर्दी से बचने के लिए पेट्रोमैक्स जला कर सोए थे। माना जा रहा है कि गैस रिसाव और दम घुटने से चारों की मौत हुई है।
झज्जर निवासी आसिफ (40) एक मदरसे में पढ़ाते थे। शनिवार रात पत्नी शगुफ्ता ( 36) और बेटियों मायरा (3) और जायरा (2) के साथ मकान के अंदर बने कमरे में सोए थे। रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक परिचित उन्हें बुलाने पहुंचे। दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर कमरे में चारों के शव पड़े थे और एलपीजी की तेज गंध आ रही थी। पास ही पेट्रोमैक्स रखा हुआ था जिसका इस्तेमाल सर्दी से राहत पाने के लिए किया जाता है। पेट्रोमैक्स में गैस खत्म हो चुकी थी।
घटना का पता चलते ही अफरातफरी मच गई। एसडीएम पीएल मौर्य और सीओ अजय प्रताप सिंह घटना की जांच कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts