विवाहिता को जिस्म फरोशी के धंधे में झोंकने का प्रयास
पीडिता ने लगायी पुलिस से गुहार
मेरठ। थाना लिसाडी गेट के जाकिर कालोनी में जिस्म फरोशी का कारोबार करने वाले लोगों ने सुसराल से सतायी गयी महिलाओं को जिस्मफरोशी के धंधे मे धकलने का प्रयास किया। किसी तरह चुंगल से छुट कर पुलिस के पास पहुंची महिला ने न्याय की गुहार लगयी है।
अन्य महिला संग थाने मे पहुंची पीडित महिला ने बताया कि उसकी बेटी का निहाल हापुड असोडा निवासी सलमान के साथ हुआ था।
उसने आरोप लगाया कि शब्बो ने उसे फोन कर पडोस में रहने वाली अफसाना ने अपने घर पर बुलाया। दाोनो महिलाए उसे हापुड लेकर चली । वहां पर एक दिन बाद उससे गलत काम करने दबाव बनाया। जब उसने मना कर दिया तो उसे कमरे में बंद कर दिया। बाद मे दो लडकियों के साथ कार में हरिद्वार भेज दिया। वहां पर उससे जबरन गलत काम करने का दबाव बनाया । जब उसने इसका विरोध किया तो उसे कमरे में बंद कर दिया गया। किसी तरह कमरे में चाजिंग पर लगे मोबाइल से अपने पति को पूरी कहानी बतायी उसने वहां से बाहर निकलीे के लिए शेार मचाना आरंभ कर दिया। दरवाजा खुलते ही हरिद्वार के बस अडडे पहुुंची । वहां से अपने पति व भाई के साथ घर मेरठ पहुंची। तभी शाहनावाज व अफसाना उसके घर पर पहुंचे। उसे पुलिस को सूचना न देने की धमकी देकर फरार हो गये।
No comments:
Post a Comment