अग्निवीरों के पहले बैच से पीएम मोदी ने किया संवाद
40 हजार अग्निवीरों की ट्रेनिंग हुई पूरीनई दिल्ली (एजेंसी)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अग्निवीरों के पहले बैच से बातचीत की। देश में 40 हजार अग्निवीरों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निवीरों के पहले बैच को शुभकामनाएं दी। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अग्निवीरों को संबोधित किया।
गौरतलब है कि भारतीय सरकार ने पिछले साल जून में तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निवीर स्कीम की शुरुआत की थी। इस स्कीम के अनुसार, 17 से 21 साल के युवा अग्निवीर स्कीम का हिस्सा बनने के लिए योग्य हैं। इस स्कीम के तहत किसी भी युवा को चार साल के लिए सेना में काम करने का मौका दिया जाता है। इसमें से पहले छह महीने ट्रेनिंग होती है जबकि बाकी के साढ़े तीन साल तक सेवाएं देनी होंगी।


No comments:
Post a Comment