पांच हजार बोरी खाद चोरी का मामला

 गोदाम के दो कर्मचारियों पर गबन का मुकदमा दर्ज

बलरामपुर।
बलरामपुर जिले के धुसाह स्थित पीसीएफ गोदाम से 5015 बोरी खाद का गबन करने के मामले में सहायक भंडार नायक समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है। साथ ही पीसीएफ के जिला प्रबंधक ने दोनों कर्मचारियों को निलंबित करने की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है।
जिले में खाद की किल्लत को लेकर किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच धुसाह स्थित पीसीएफ के गोदाम की जिला कृषि अधिकारी आरपी राना ने जांच की थी। इसमें 5015 बोरी खाद कम मिली। जिसकी कीमत 61 लाख रुपये बताई जा रही है। गबन की जानकारी डीएम डॉ. महेंद्र कुमार को दी गई। डीएम के आदेश पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में कोतवाली देहात में गोदाम के सहायक भंडार नायक वीरेंद्र प्रसाद व सहायक मनोज कुमार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच के लिए टीम को लगाया गया है।
वहीं, पीसीएफ के जिला प्रबंधक जीएल दोहरे ने बताया कि दोनों कर्मचारियों को निलंबित करने के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts