फिल्मी हस्तियों से वादियां गुलजार : कपिल शर्मा, गुरू रंधावा व योगिता पहुंचे मनाली

कुल्लू। देश-विदेश से सैलानी मनाली घूमने के लिए पहुंच रहा है। इस वर्ष भी भारी संख्या में सैलानी क्रिसमस व नया साल मनाने के लिए मनाली पहुंच रहा है। वहीं, अब इससे अछूता वालीवुड मुम्बई नगरी भी नहीं रही। इस बार बॉलीवुड के सुपर स्टार भी नया साल ममाने के लिए मनाली का रुख कर रहे हैं।
जी हां, वालीवुड के सुपर डुपर कॉमेडी कलाकार कपिल शर्मा भी मनाली पहुंचे। यहां पर वह नग्गर के बड़ागढ़ रिजोर्ट एंड स्पा में अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस नकुल खुल्लर के यहां पर रुके है। वहीं, नकुल खुल्लर व बागवान गुनाल खुल्लर ने कुल्लवी टोपी पहनाकर कपिल शर्मा का स्वागत किया।
वहीं, कुछ देर बाद यहां बड़ागढ़ रिजोर्ट में प्रसिद् पंजाबी गायक और युवा दिलों की सबसे खास पंसददीता गायक गुरू रंधावा और बॉलीवुड अभिनेत्री योगिता भी पहुंची है। सभी कलाकार एक ही फलाईट में मुम्बई से भुंतर एयरपोर्ट तक साथ पहुंचे है। जानकारी के अनुसार मौसम खराब के चलते फ्लाइट का भी शैड्यूल बदला। जो फ्लाइट सुबह करीब 8.30 पर पहुंचनी थी। वह दोपहर 12 बजे के करीब पहुंची है। वहीं, एक साथ बड़ागढ़ रिजोर्ट पहुंचे सभी कलाकारों का नकुल खुल्लर ने कुल्लवी पंरम्परा के अनुसार कुल्लवी टोपी पहनाकर होटल पहुंचने पर स्वागत किया।
नया साल इस बार कुछ बॉलीवुड के कलाकार मनाली की हसीन वादियों में बर्फानी ठंड के बीच में मनाने का आनंद लेना चाहते है। वहीं, बीते कुछ दिनों से फिल्म की शूटिंग के लिए अर्जुन रामपाल भी मनाली में ही है। वह भी बड़ागढ़ रिजोर्ट में ठहरे हुए हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में अभिनेत्री काजोल भी मनाली पहुंचने वाली है। उनका भी शैड्यूल रुकने का बड़ागढ़ बताया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts