अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आयूष गोयल लखनऊ में सम्मानित

 मेरठ। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब निदेशक आयूष गोयल को प्रेरणास्रोत श्रेणी में डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ स्थित अटल ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय पुरस्कार 2022 से पुरुस्कृत किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें समाज एवं दिव्यांगजनों की सेवा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया है। 

 आयूष और पीयूष गोयल दो जुड़वा भाई हैं। दोनों ही सन् 2016 से समाज की निरंतर सेवा कर रहे हैं। आयूष एवं पीयूष गोयल द्वारा 30 जनवरी, 2017 को पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब की स्थापना की गयी। इससे पहले मेरठ मंडल आयुक्त आलोक सिन्हा द्वारा बनाई गयी मेरा शहर . मेरी पहल संस्था में कार्य किया।

पुरस्कार को प्राप्त करने के पश्चात आयूष गोयल ने कहा कि इस राज्य स्तरीय पुरस्कार की मेरे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है। यह पुरस्कार मुझे आगे भी समाज में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। मैं अपने जीवन के अंतिम क्षण तक दिव्यांगजन, वृद्धजन और महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करूँगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts