नागपुर सेंट्रल जेल में करते थे गांजा सप्लाई
दो जेल प्रहरी समेत पांच आरोपी गिरफ्तारमुंबई (एजेंसी)।
नागपुर सेंट्रल जेल में गांजा सप्लाई करने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इतना ही नहीं इस मामले में दो जेल रक्षकों और तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया है।
नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने गुरुवार को इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन पांचो आरोपियों पर आरोप है कि वे जेल में बंद कैदियों को गांजा सप्लाई करने के लिए प्रति डिलीवरी पांच हजार रुपये लेते थे।
उन्होंने कहा कि इस पूरे कारनामे को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड हासिल किए थे। वे व्हाट्सएप संदेशों के जरिए इस पूरे डिलीवरी सिस्टम को चला रहे थे। नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि तीनों हिस्ट्रीशीटर हत्या और क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद अपने दो सहयोगियों के संपर्क में आए थे। इसके बाद सभी पांचों ने इस गांजा आपूर्ति अभियान के लिए टीम बनाई। इसके बाद उन्होंने दो जेल प्रहरियों से संपर्क किया।
अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपियों को ड्रग्स के लिए आर्डर व्हाट्सएप के जरिए मिलता था। इसके बाद वे जेल परिसर के बाहर स्थित एक फल-विक्रेता को ड्रग्स का पैकेट देते थे। इसके बाद वो पैकेट जेल के अंदर और उसके बाद कैदियों को 5,000 रुपये प्रति डिलीवरी की कीमत पर मिलता था।
No comments:
Post a Comment