वर्धमान की छात्रा गौरी का निशानेबाजी में शानदार प्रदर्शन

 राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया चयन
मेरठ। दिल्ली पब्लिक स्कूल में समाप्त हुई नार्थ जोन शूटिंग प्रतियोगिता में वर्धमान एकेडमी की कक्षा आठ की छात्रा गोैरी ने कांस्य पदक हासिल कर स्कूल के साथ मेरठ का नाम रोशन किया है। गौरी का चयन राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिये किया गया है।
 बागपत रोड स्थित डीपीएस स्कूल में  6 दिसंबर से 9 दिसम्बर तक आयोजित  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अंतर्विद्यालय स्पोर्ट्स एंड गेम्स प्रतियोगिता 2022.23 की प्रतियोगिता में एनसीआर उत्तराखंड व यूपी के स्कूलों के निशानेबाजों ने भाग लिया।  छात्रा गौरी ने भी निशानेबाजी प्रतियोगिता में भाग लिया तथा अपने कुशल प्रदर्शन से तृतीय स्थान पर आधिपत्य जमाते हुए कांस्य पदक प्राप्त कर वर्धमान अकेडमी, रेलवे रोड का गौरव बढ़ाया। निशानेबाजी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले निशानेबाजों को सीबीएसई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी चयनित कर लिया गया है।  प्रधानाचार्या रुपाली चौधरी  ने गौरी को आगे भी इसी तरह विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  अनिल कुमार जैन व सचिव  अतुल कुमार जैन  ने छात्रा को निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ने का आशीर्वाद प्रदान किया तथा विद्यालय का गौरव बढ़ाने के लिए अत्यधिक प्रशंसा की। विद्यालय को अपने ऐसे छात्र.छात्राओं पर गर्व है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts