करण त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज स्टैग योद्धा ने जीती
Meerut ।स्थानीय करण पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रही करण त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज के फाइनल मुकाबले में स्टैग योद्धा ने करन क्रिकेट एकेडमी को 2 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली फाइनल मुकाबले में टास करन क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर करण क्रिकेट एकेडमी 32. 2 ओवर में 202 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई ।
बैटिंग आकाश 60 भानु 44 फारिस ने 39 रन बनाए बोलिंग मनीष ने 4 यश और सैफ को दो-दो विकेट मिले स्कोर स्टैग योद्धा ने 31. 2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए बैटिंग गोमसी 45 जुनेद 40 यश ने 35 रन बनाए
बोलिग शोभित ने 2 अहद ने 3 विकेट विवेक ने 2 विकेट लिए मैन का मैच का मैन ऑफ द मैच मनीष व सीरीज का बेस्ट बैट्समैन ऋतिक गौतम बेस्ट बॉलर मनीष व्हेन मैन ऑफ द सीरीज आकाश को दिया गया ।
आज मुख्य अतिथि अरुण वशिष्ठ प्रदेश अनुशासन समिति भाजपा उत्तर प्रदेश में लोकसभा प्रभारी बिजनौर के द्वारा दोनों टीमों को ट्रॉफी के साथ-साथ सभी टीमों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन रजनीश पार्षद सुशील त्यागी अहमद उल्लाह पंकज भारद्वाज अतुलेश शास्त्री वीके सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।


No comments:
Post a Comment