मृतक आश्रित के नाम पर पाई फर्जी नौकरी

शिक्षा विभाग में 2 युवकों ने नौकरी में किया फर्जीवाड़ा
मेरठ । जिले में मृतक आश्रित के बेटे बनकर दो युवकों के नौकरी का फर्जीवाड़ा सामने आया है। जांच में दोनों युवकों की हकीकत सामने आई अब दोनों फर्जी युवकों की सेवा समाप्ति का फरमान जारी हो चुका है। मेरठ के बेसिक शिक्षा विभाग अनुदेश और सहायक अध्यापक के पद पर दो युवकों ने मृतक आश्रित के नाम पर फर्जी नौकरी कर ली।
युवकों ने मृतक आश्रित का बेटा बनकर सहायक अध्यापक देवेंद्र कुमार और अनुदेशक योगेश कुमार ने नियुक्ति पाई थी। दोनों पदों पर नौकरी का घोटाला सामने आने के बाद अब दोनों की सेवाएं खत्म कर दी गई हैं। कमिश्नर से शिकायत के बाद दोनों की जांच हुई और जांच में दोनों फर्जी निकले।देवेंद्र कुमार उच्च प्राथमिक स्कूल नंगलामल में सहायक अध्यापक पद और योगेश कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय डिमौली में अनुदेशक के पद पर नौकरी कर रहे थे। मामले की जांच मिड डे मील के मंडलीय कोआर्डिनेटर वीरेंद्र कुमार ने की थी। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि देवेंद्रए योगेश दोनों ने फर्जी तरीके से नौकरी ली है। दोनों ने अपने मृतक पिता सलेकचंद को शिक्षक बताकर विभाग में नियुक्ति ली थी। जांच में मामला फर्जी पाया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts