शिक्षा समानता एवं स्वतंत्रता का अधिकार विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन
-मानवाधिकार बहुत ही सशक्त, अकेले शिक्षा का अधिकार ने ही हर वंचित/शोषित गरीब बच्चो को समानता के साथ मंहगे स्कूलो में फ्री पढाई का मौका दिया- डॉ. सुधीर गिरि
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर शिक्षा, समानता एवं स्वतंत्रता का अधिकार विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे शिक्षाविदों/वक्ताओं ने देश के साथ-साथ पूरे विश्व से आर्थिक, सामाजिक, असमानताओं एवं विषमताओं को दूर करने के संकल्प के साथ सभी के लिए शिक्षा, स्वास्थय, वैचारिक एवं बौद्धिक स्वतंत्रता की वकालत करते हुए समानता के अधिकार के साथ नये अखण्ड भारत के निर्माण की वकालत की। इस अवसर पर आमजन को उनके मौलिक एवं मानवाधिकारों के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, एवं उपस्थित स्टॉफ व छात्र-छात्राओ को मानवाधिकारों की रक्षा की शपथ भी दिलायी गयी।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ. सी.वी. रमन आडियोरियम में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, मुख्य वक्ता अनुभूति चौहान, प्रभारी कुलपति डॉ. राकेश यादव, परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाने को मुख्य उद्देश्य यह है कि यू.एन. द्वारा घोषित तीन मुख्य मानव अधिकारों के प्रति देश एवं दुनिया के उन लोगों को जागृत करना है जो इसके प्रति अवेयर नहीं है। उन्होंने बताया कि अकेले ÓÓराईट टू ऐजूकेशनÓÓ अधिकार की ताकत से आज देश के टॉप प्राईवेट स्कूलो में गरीब व्यक्ति का बच्चा बिल्कुल मुफ्त पढ सकता है। यह इन मानवाधिकारों की ही ताकत है।
प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों के निर्वहन एवं मानवाधिकारों के दम पर आज भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली गणतान्त्रिक राष्ट्र है। एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार को कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डेय, मेरठ परिसर निदेशक डॉ. प्रताप, डॉ. संजय तिवारी, विपुल सिंघल आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर रितु वर्मा, स्वाति काम्बोज, डॉ. बी.सी. दुबे, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, पूजा शर्मा, अरूण गोस्वामी, पूजा सिंह, अभिनव राणा अभिषेक महेश्वरी, जितेन्द्र कुमार, अंकित चोकर पुष्पेन्द्र मलिक एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शर्मिला सोलंकी ने किया।
No comments:
Post a Comment