इराक में 2 आईएस आतंकवादी मारे गए
बगदाद। इराक के उत्तरी प्रांत निनेवेह में संघर्ष में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो आतंकवादी मारे गए और एक सैनिक घायल हो गया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने नीनवेह पुलिस के बैयाती के हवाले से कहा कि रविवार को नीनवे की प्रांतीय राजधानी मोसुल से लगभग 60 किमी दक्षिण-पूर्व में मखमौर शहर के पास कारा-चोख पर्वत पर आईएस आतंकवादियों की सैनिकों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें दो आईएस आतंकवादी मारे गए और एक सैनिक घायल हो गया। अल-बैयाती ने कहा कि मोसुल के दक्षिण में पहाड़ी इलाके में आईएस के खतरनाक ठिकाने को साफ करने के लिए सुरक्षा अभियान जारी रहेगा। पिछले महीनों में इराकी सुरक्षा बलों ने चरमपंथी उग्रवादियों के खिलाफ उनकी तीव्र गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया है। 2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा की स्थिति में सुधार हो रहा है।
No comments:
Post a Comment