जम्मू-कश्मीर में 17 जगहों पर एनआईए की छापेमारी

 टेरर फंडिंग के खिलाफ एक्शन

नई दिल्ली (एजेंसी)।

टेरर फंडिंग के मामले में जम्मू कश्मीर में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने फिर से दबिश दी है। जम्मू कश्मीर के कई ठिकानों पर शुक्रवार को एनआईए टीम छापेमारी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के 16-17 स्थानों पर एनआईए की छापेमारी जारी है। बताया जाता है कि यह छापेमारी भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने की साजिश रचने वाले और टेरर फंडिंग को सपोर्ट करने वालों के यहां हो रही है। छापेमारी शुक्रवार सुबह शुरू हुई है। ऐसे में अभी इस छापेमारी के बारे में विशेष जानकारी सामने नहीं आ सकी है। हांलाकि रिपोर्ट की मानें तो भारत के खिलाफ अलग-अलग हथकंडे अपनाकर यहां खून खराबा फैलाने के आरोप में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, एनआईए की टीम उन्हीं लोगों के घरों पर छापेमारी कर रही है।
एजेंसी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 16 से 17 जगहों पर रेड की है। जम्मू में 1 जगह और बाकी रेड श्रीनगर में की जा रही है। छापेमारी के बारे में विशेष जानकारी का अभी इंतजार है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts