जानलेवा बारह बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर कराएं : सीएमओ

यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित नियमित  टीकाकरण अभिमुखीकरण कार्यशाला का  जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

      मेरठ, 26 नवम्बर 2022 । विकास भवन में यूनिसेफ  के सहयोग से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत शनिवार को एक अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने किया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अखिलेश मोहन ने धर्मगुरुओं व प्रभावशाली व्यक्तियों से अपील की कि वह समाज में लोगों को टीकाकरण के लाभ बताएं और उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया  जानलेवा 12 बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों का टीकाकरण बहुत जरूरी है। इस टीकाकरण का कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं होता है। किसी भी टीका के सामान्य प्रभावों से घबराना नहीं चाहिए। लोगों को इसके लाभ बताएं और प्रेरित करें कि सभी अपने बच्चों को टीका अवश्य लगवाएं। यूनिसेफ के रीजनल कोऑर्डिनेटर हरेन्द्र पंवार ने कहा -  बच्चों को जानलेवा 12 बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण बहुत ही आवश्यक है, सभी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दें।

धर्मगुरु शहर काजी मौलाना मुस्तफा ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा - हम अपने सभी धर्म गुरुओं से टीकाकरण के लिए अपनी मस्जिद से ऐलान कराएंगे और सभी इस टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम में कोरोना काल व टीकाकरण करने सहयोग करने के वाले धर्मगुरुओं का जिलाधिकारी और सीएमओ ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

 कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ. प्रवीण गौतम, यूनिसेफ के रीजनल कोऑर्डिनेटर हरेंद्र पवार, यूनिसेफ  की डीएमसी नजमुनिशा सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रह।


 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts