आबकारी नीति मुद्दे पर भाजपा की केजरीवाल को चुनौती

- लाई डिटेक्टर टेस्ट से साबित करें ईमानदारीः पूनावाला
नई दिल्ली (एजेंसी)।
दिल्ली की आबकारी नीति के मुद्दे पर भाजपा ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर हमला बोला और जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर की मांग के अनुरूप उनसे लाई डिटेक्टर टेस्ट कराकर अपनी 'ईमानदारी' साबित करने को कहा।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि केजरीवाल लाई डिटेक्टर टेस्ट के जरिए अपनी ईमानदारी साबित कर सकते हैं लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे। पूनावाला की ये टिप्पणी केजरीवाल के यह कहने के बाद आई कि भाजपा को चंद्रशेखर को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहिए क्योंकि वह पार्टी की भाषा बोलते हैं।
उन्होंने कहा, 'केजरीवाल के लिए अपने मंत्रियों सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत के साथ लाइव टेलीकास्ट में लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने और चंद्रशेखर के दावों को गलत साबित करने का यह अच्छा मौका है।'
बता दें कि जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को कई पत्र लिखकर आप नेताओं पर उगाही के कई आरोप लगाए। उसने कहा कि वह केजरीवाल और उनके मंत्रियों के साथ लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिए तैयार है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts