मिर्गी लाइलाज नहीं, उपचार से मिल सकता है बीमारी से छुटकारा : डा. दीपिका

 राष्ट्रीय मिर्गी दिवस पर मेडिकल कॉलेज के न्यूरोलॉजी विभाग में चलाया गया जागरूकता अभियान

मेरठ, 18 नवम्बर 2022 ।  राष्ट्रीय मिर्गी दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के न्यूरोलॉजी विभाग में मिर्गी रोग को लेकर  जागरूकता अभियान चलाया गया। न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डा. दीपिका सागर ने मिर्गी रोग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए ओपीडी में आए मरीजों को जागरूक किया।

 डा. दीपिका ने बताया - मिर्गी  लाइलाज बीमारी नहीं है। समय रहते हुए इसका उपचार संभव है। ऐसे मरीजों को ऊपरी उपचार –झाड़-फूंक कराने से बचना चाहिए। उन्होंने बताया न्यूरोलॉजिकल  डिसऑर्डर से होने वाली गंभीर बीमारियों में से एक मिर्गी बीमारी है। इसको लेकर लोगों में अलग-अलग धारणा बनी हुई है। जागरूकता की कमी होने के कारण लोग ऐसे मरीजों से दूरी बना लेते है। जबकि यह गलत है। ऐसे मरीजों को जागरूक कर उनको उपचार दिला कर ठीक किया जा सकता है। उन्होंने बताया लगातार कमजोरी रहना, अंगों में, फड़फड़ाहट या झुनझुनी महसूस होना, आदि लक्षण है। यह एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस भी हो सकता है। उन्होंने बताया यह तंत्रिका तंत्र की ऐसी बीमारी है, जिसमें दिमाग और रीढ़ की हड्डी में तंत्रिका कोशिकाओं को नुकसान होने लगता है। इसके कारण मांसपेशियों पर धीरे- धीरे नियंत्रण कम होने लगता है।दिमाग की गतिविधियों में रुकावट होने के कारण दौरे पड़ने लगते है। बार -बार बेहोश होने व दौरे पड़ना मिर्गी का लक्षण हो सकता है। उन्होंने बताया अगर समय पर उपचार नहीं कराया गया तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

 डा. दीपिका ने ओपीडी में आये मरीजों को बताया बड़े –बड़े  लोगों को भी यह बीमारी हो सकती है। उन्होंने सिने स्टार गोविंदा व क्रिकेटर जोंटी रोड्स का उदाहरण देते हुए बताया दोनों स्टार इस बीमारी के शिकार थे जबकि दोनों काफी एक्टिव थे ।समय पर उपचार लेने पर दोनों ठीक हो गये।  

 अंत में उन्होंने बताया मिर्गी रोगों को समाप्त किया जा सकताहै। बशर्ते चिकित्सकों के परामर्श अनुसार दवा का सेवन करते रहें। इस दौरान ओपीडी में आए मरीजों को उचित सलाह दी गई एवं दवा निशुल्क मुहैया कराई गई।

प्रधानाचार्य डॉ. आर सी गुप्ता गुप्ता ने न्यूरोलॉजी विभाग को मिर्गी शिविर की सफलता एवं जन जागरूकता अभियान के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर परडॉ. सुभाष दहिया, डॉ. दीपिका सागर, डॉ. अनिल कुमार साहू, डॉ. सुशांत आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts