एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं गुरुग्राम में हुईं लाइव

 

- तेज गति व उत्तम वॉयस क्वालिटी के साथ सभी 5जी हैंडसेट्स पर उपलब्ध होगी 5जी प्लस सेवा,


 पर्यवारण के भी होगी अनुकूल

 

 

मेरठ : भारत की अग्रणी टेलेकम्युनिकेशन्स सर्विस प्रोवाइडर कंपनीं भारती एयरटेल ("एयरटेल") ने आज गुरुग्राम में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं के शुभारंभ की घोषणा की।

 

कंपनी अपना रोल-प्लान तेजी से पूरा करने में लगी है, इसलिए ग्राहक चरणों में एयरटेल 5जी प्लस सेवाओं का उपयोग करने में सक्षम होंगे। जब तक रोलआउट व्यापक तरह से लागू नहीं हो जाता, तब तक 5जी इनेबल्ड डिवाइस वाले ग्राहक बिना अतिरिक्त भुगतान किए हाई स्पीड एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं।

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भारती एयरटेल की सीईओ निधि लौरिया ने लॉन्च के अवसर पर कहा, "मैं गुरुग्राम में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद रोमांचित हूं। एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी से 20-30 गुना ज्यादा तेज गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। हम पूरे शहर में 5जी नेटवर्क चालू करने की प्रक्रिया में हैं, जो यूजर्स को गेमिंग, मल्टीपल-चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोडिंग और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों का अविश्वसनीय तेजी से ऐक्सेस प्रदान करेगा।"

No comments:

Post a Comment

Popular Posts