केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के 20 जिला सरकारी अस्पतालों में दी गईं 265 डीएनबी पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल सीटें

नई दिल्ली। अब जम्मू-कश्मीर के डॉक्टरों को अपने क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन करने का अवसर मिल सकेगा। केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के 20 जिला सरकारी अस्पतालों में 265 डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सीटें दे दी है। डीएनबी पीजी सीटों में से 50 प्रतिशत सीटें स्थानीय इन-सर्विस डॉक्टरों के लिए आरक्षित रखी गई हैं। मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके कहा कि जम्मू- कश्मीर में चिकित्सा शिक्षा के एक नए युग की शुरुआत हो रही है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने जम्मू -कश्मीर के जिला अस्पतालों में 265 डीएनबी पीजी सीटें दी हैं। इससे जम्मू-कश्मीर के डॉक्टरों को अपने क्षेत्र में प्रशिक्षित होने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह चिकित्सा शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल सेवाओं के विस्तार का पहला चरण था। दूसरे चरण में पीजी की अधिक सीटें दी जाएंगी। उन्होंने इस कार्य के लिए डीएनबी की टीम को बधाई दी । उल्लेखनीय है कि इससे पहले पीजी की पढ़ाई के लिए जम्मू-कश्मीर के छात्रों को देश के दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था। पहले यह सुविधा राज्य में मौजूद नहीं थी। अब जिला अस्पतालों में इसके लिए सीटें निर्धारित कर दी गईं हैं जिससे यहां के चिकित्सकों को सुविधा हो जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts