कलेक्ट्रेट कार्यालय में मनायी गयी पटेल जयंती
 जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस व राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल व स्व. इंदिरा गांधी को पुष्प अर्पित कर किया नमन
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के अथक प्रयासों से हुआ एक अखंड भारत का निर्माण.डीएम
 मेरठ । सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस व राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल व स्व.  इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया।
 जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस व राष्ट्रीय संकल्प दिवस की शपथ दिलायी। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा भी पुष्पांजलि दी गयी।डीएम ने कहा कि भारत में अनेक महान पुरूष हुये है, जिनका पूरा जीवन राष्ट्र व समाज को समर्पित था, सरदार वल्लभ भाई पटेल उन्हीं में से एक है। उन्होंने कहा कि हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा अपना काम पूरी ईमानदारी, निष्ठा व लगन से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के अथक प्रयासों से एक अखंड भारत का निर्माण हुआ है। उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी को भी पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, नगर मजिस्टे्रट अमरेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts