भारतीय कुराश महासंघ से संबद्ध कुराश एसो. ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता बालक/बालिका २०२२ का आयोजन

खेल के क्षेत्र में देश को दुनियाँ में अग्रणी बनाने के लिए अधिक से अधिक प्रतियोगिता आयोजित की जानी

 आवश्यक: उर्जा राज्य मंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर 

मेरठ,  खेल के क्षेत्र में देश को दुनियाँ में अग्रणी बनाने के लिए अधिक से अधिक प्रतियोगिता आयोजित की जानी आवश्यक है, इसके लिए कुराश एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के प्रयास बहुत ही सराहनीय है. उक्त विचार राज्य स्तरीय कुराश चैम्पियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि उर्जा राज्य मंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर ने व्यक्त किये, तथा सभी खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए भारतीय कुराश महासंघ के अध्यक्ष श्री रमेश पोपली ने कहा कि कुराश एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश की सचिव भावना शर्मा और अध्यक्ष श्री जे0 वी 0 चिकारा व्दारा बहुत ही उत्कृष्ट तरीके से कुराश के खिलाडियों को आगे बढाने के लिए कार्य किया जा रहा है.

  भारतीय कुराश महासंघ से संबद्ध कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में राज्य स्तरीय  कुराश प्रतियोगिता बालक/बालिका २०२२ का आयोजन 29 अक्टूबर से बाले राम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज डी. ब्लॉक शास्त्री नगर में किया गया।उद्घाटन  कार्यक्रम का संचालन नीरज सोम द्वारा तथा शुभारंभ मुख्य अतिथि कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. जे.वी. चिकारा, एवं अति विशिष्ट अतिथि दिवाकर सिंह ए.डी.एम. सिटी, विशिष्ट अतिथि निमेष वशिष्ट महामंत्री बजरंग दल, प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार शर्मा जी, पवन त्यागी जी, सचिव भावना शर्मा तथा पूर्व महानगर अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी अंकित शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस सम्बन्ध में कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की सचिव भावना शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के शामली, मेरठ, मथुरा, सहारनपुर, प्रयागराज ,संभल, उन्नाव, कानपुर देहात ,कानपुर शहर , बागपत, मुरादाबाद ,बिजनौर ,बुलंदशहर , हापुड़, गाजियाबाद ,नोएडा, गौतम बुध नगर ,अमरोहा, उन्नाव, बनारस, मुजफ्फरनगर आदि के लगभग 30 जिलों से आए 300 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं तथा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन 6 नवंबर से रायपुर, छत्तीसगढ़ में होने जा रही राष्ट्रीय सब जूनियर कुराश प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन डॉ सोमेंद्र तोमर माननीय ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने किया। कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. जे.वी. चिकारा ने खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में ओवरऑल प्रथम स्थान पर मेरठ जिला, द्वितीय स्थान पर सहारनपुर तथा तीसरे स्थान पर संभल जिला रहा। इस अवसर पर राजपाल यादव, भोले सिंह त्यागी, आजाद सिंह, अजय पुंडीर, प्रदीप त्यागी, करतार सिंह, शिराज अहमद ,सीमा रानी ,अमित अनमोल भाटी, धर्मदेव भाटी ,सुनील धामा, अमित कपिल, पुष्पेंद्र, अमित कपिल, सतेंद्र भराला आदि संस्था के पदाधिकारियों ने मौजूद रहकर आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts