विस्डम ग्लोबल स्कूल में इंटर स्कूल लिटरेरी फेस्ट एक्सप्रेशन का आयोजन

मेरठ । सहोदया स्कूल संगठन के तत्वावधान में विस्डम ग्लोबल स्कूल, पल्लवपुरम शाखा में इण्टर स्कूल लिटरेरी फेस्ट एक्सप्रेशनस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के  17 लिटरेरी फेस्ट में पाँच प्रकार की प्रतियोगितायें आयोजित की गयी जिसमें  शो एंड टेल, कविता गायन, स्टोरी बोर्ड  मेकिंग, हेडलाइन रचना और विज्ञापन रचना इन सभी  प्रतियोगिताओं में सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक अपनी भागेदारी के साथ ही साथ अपने प्रतिद्वदियों को भी कड़ी टक्कर दी।
  इस मौके पर संरक्षक प्रेम मेहता गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में इस अवसर पर उपस्थित रहे।सहोदया स्कूल संगठन के डा. अनीता कोटपाल और स्रिनजॉय बनर्जी आदि ने जज की भूमिका निभाई।  लिटरेरी फेस्ट की प्रथम वर्ग शो एंड टेल में सत्यकाम विद्यालय ने प्रथम, द आर्यनस ने द्वितीय व सेन्ट फ्रांसीस ने तृतीय, द्वितीय वर्ग कविता गायन में सत्यकाम इंटरनेशनल ने प्रथम , द आर्यनस ने द्वितीय व  डी ए वी पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । तृतीय वर्ग स्टोरी बोर्ड मेकिंग में गांधी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने प्रथम,बी डी एस इंटरनेशनल स्कूल ने द्वितीय तथा सेंट जेवियर वर्ड स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया स चतुर्थ वर्ग विज्ञापन मेंकिग में द आर्यनस ने प्रथमए पी जी एम इंटरनेशनल स्कूल ने द्वितीय तथा सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल ने तथातृतीय स्थान प्राप्त किया सपंचम वर्ग हेडलाइन्स मेंकिग में प्रथम स्थान पीजीएम इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान राधा गोविंद पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान तथा डीएवी स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इन पुरस्कारों के अतिरिक्त कुछ स्पेशल अवार्ड भी आज वितरित किए गए जिसमें मोस्ट कॉन्फिडेंट स्पीकर का पुरस्कार मेरठ पब्लिक स्कूल की जीशा शर्मा  आर्ट फूली क्रिएटिव में इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की सोमैया ए ट्रांसलम अकैडमी की अरुनिका पोईज़ड पोएट और परस्यूसिव स्पीकर वर्ग में राधा गोविंद पब्लिक स्कूल की दृष्टि सिंह को पुरुस्कृत किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts