थाने के बाहर धरने पर बैठे भाजपा नेता कमल दत्त

जानलेवा हमले में युवक को जेल भेजने पर जताई नाराजगी
मेरठ । ब्रह्मपुरी पुलिस के खिलाफ बृहस्पतिवार शाम को भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस तानाशाही कर रही है। पुलिस ने गलत तरह से जानलेवा हमले में मुकदमा दर्ज कर युवक को 307 में जेल भेजा है। पूरे मामले में जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू किया तो एसपी सिटी और सीओ भी मौके पर पहुंच गये। जहां एसपी सिटी ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा ने बताया कि यह मेरी विधानसभा क्षेत्र का मामला है। मैं अपने क्षेत्र में पुलिस को गलत नहीं करने दूंगा। साधारण मारपीट की घटना थी तो पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करनी थी। लेकिन ब्रह्मपुरी पुलिस ने 307 का मुकदमा दर्ज किया।
अब आरोपी जेल में चला गया। ऐसे तो किसी की भी जीवन बर्बाद हो जायगा। जब दोनों पक्षों में समझौता हुआ तो उसके बाद भी पुलिस ने सुनवाई नहीं की। एसपी सिटी और सीओ ब्रहमपुरी से भाजपा नेताओं ने 307 की धारा हटाने की मांग की। एसपी सिटी पीयूष सिंह ने आश्वासन दिया है की मामले में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts