नगर पालिका अध्यक्ष पर लगाए धांधली के आरोप

मुख्यमंत्री समेत प्रमुख सचिव को भेजा पत्र

मऊ। श्री गंगा तमसा सेवा समिति के महामंत्री और पूर्व सभासद छोटे लाल गांधी ने नगर पालिका परिषद विस्तार एवं कक्षों के निर्धारण को तुरन्त निरस्त कर दुबारा सर्वेक्षण कराने की मांग की है। इस संबंध में डीएम से लेकर मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र भेजा है।
उन्होंने बताया कि मऊ नगर पालिका का अध्यक्ष तैयब पालकी बाहुबली मुख्तार अंसारी के रहमोकरम पर पूर्व में व वर्तमान में अध्यक्ष हैं। आरोप लगाया कि उन्होंने अधिशासी अधिकारी दिनेश यादव पर नाजायज दबाव बनाकर नगर पालिका विस्तार एवं कक्षों का निर्धारण करा दिया।
गाँधी ने बताया कि वर्ष 2000 में नगर पालिका का विस्तार किया गया तो 20 कक्षों को बढ़ाकर 28 कक्ष बनाया गया था। वर्ष 2006 में 28 कक्षों को बढाकर 36 कक्ष बनाया गया एवं वर्ष 2011 में 36 कक्षों को बढाकर 42 कक्ष बनाया गया था।
गाँधी ने यह आरोप लगाया कि नगर पालिका विस्तार में 54 गाँव 22 ग्राम पंचायत लगभग 60 हजार मतदाताओं को जोडा गया है। परन्तु वर्तमान नगर पालिका के 42 कक्षों में मात्र 3 कक्ष ही बढाया गया है जो उसके इस सुनियोजित साजिश का प्रमाण एव हिस्सा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts