धूमधाम से मनाया भाई दूज का त्योहार
बहनों ने भाइयों को तिलक कर लिया उपहारमेरठ। जिले में भाई दूज का त्योहार कोरोना काल के बाद धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनसे मनपसंद उपहार लिया। साथ ही भाइयों के लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए दूज का पूजन किया।
सुबह से रेलवे स्टेशन , कैंट स्टेशन , भैंसाली बस अड्डे , सोहराब गेट बस अड्डे बहनों की अपने भाइयों के पास पहुंचने की भीड़ लग गयी। रोडवेज और पुलिस प्रशासन की ओर से इंतजाम किए गये थे। छेडछाड की घटना न हो सके इस लिए दोनों बस अड्डे पर सदर व नौचंदी पुलिस को तैनात किया गया था। इस दौरान मिठाई व गिफ्ट आइटम की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली।



No comments:
Post a Comment