भदोही में पूजा पंडाल हादसा
आयोजन समिति के पांच पदाधिकारी गिरफ्तार- आज आ सकते हैं सीएम योगी
भदोही (प्रभुनाथ शुक्ला)।
भदोही जिले के नरथुआं में रविवार रात नौ बजे के करीब दुर्गा पंडाल में आरती के दौरान आग लग गई। घटना के वक्त 150 से ज्यादा लोग मौजूद थे। हादसे में 67 लोग झुलस गए। अब तक तीन बच्चों समेत पांच की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भदोही आ सकते हैं। उनके आगमन के मद्देनजर भदोही जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है।
रविवार रात सीएम योगी को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने अधिकारियों को तुरंत राहत पहुंचाने और घायलों के बेहतर इलाज के आदेश दिए थे। इसके बाद गंभीर रूप से झुलसे लोगों को तुरंत ग्रीन कॉरीडोर से वाराणसी ले जाने के इंतजाम किए गए। पूजा पंडाल में आग से जब बड़ी घटना हुई तो पुलिस प्रशासन भी नींद से जाग गया।
हाईलोजन लाइट के कारण लगी आग!
मामले में दुर्गा पूजा पंडाल आयोजन समिति के पांच पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया। सोमवार सुबह भदोही डीएम गौरांग राठी ने कहा कि पूजा पंडाल में आग लगने से 64 लोग झुलस गए। उपचार के दौरान तीन बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। कानून/शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। मृतक अंकुश सोनी (10) वर्ष का अंतिम संस्कार उनके परिजनों द्वारा कर दिया गया है।
एसआईटी टीम की जांच में प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण हाइलोजन लाइट के गर्म होकर आग पकड़ने से पाया गया है। हादसे में 64 लोग बुरी तरह से झुलसे हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। झुलसे लोगों में से 42 को वाराणसी, चार को प्रयागराज रेफर किया गया था।
जांच के लिए एसआईटी गठित, पांच घंटे में मांगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का निर्देश दिया। झूलसे लोगों के समुचित इलाज का निर्देश भी दिया है। भदोही के औराई में दुर्गा पूजा पंडाल में आग की घटना का पता लगाने के लिए एडीजे राम कुमार ने 4 सदस्यीय एसआईटी गठित की है। जिसमें अपर जिलाधिकारी (वित्त राजस्व ) अपर पुलिस अधीक्षक, एक्सईएन हाईडिल और फायर सेफ्टी ऑफिसर शामिल होंगे। जांच में शामिल अधिकारियों से पांच घंटे में रिपोर्ट मांगी गयी है। अपर पुलिस महानिदेशक,वाराणसी, विंध्याचल मंडल के मण्डल आयुक्त और पुलिस उप निरीक्षक ने घटना स्थल का रात में ही दौरा कर आवश्यक निर्देश दिया है।
पंडाल निर्माण में हो मानकों का पालनः सीएम योगी
लखनऊ (एजेंसी)।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्गा पूजा सहित धार्मिक आयोजनों से जुड़ी समितियों से पूजा पंडालों के निर्माण में विद्युत एवं अग्नि सुरक्षा मानकों का पूर्णतया पालन करने की अपील की है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि प्रशासन इन आयोजन समितियों से संवाद बनाकर पूजा पंडालों में विद्युत एवं अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराए।
सीएम योगी ने कहा कि अभी हाल ही में पूजा पंडालों में घटित कुछ घटनाओं और दुर्घटनाओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। इसके लिये आवश्यक है कि विद्युत व अग्नि सुरक्षा के प्रति व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाए। पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
पूजा पंडालों की जांच से आयोजकों में खलबली
कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र ने भदोही समेत मंडल के तीनों जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी पूजा पंडालों की विधिवत जांच कराएं। फायर शेफ्टी के साथ अन्य मानकों का पालन हो रहा है कि नहीं, जांच करायें। नियमों की अनदेखी करने वाले पंडालों को बंद कराएं। इसके बाद पूजा पंडालों की जांच शुरू कर दी गई है। पंडालों की जांच शुरू होते ही आयोजकों में खलबली मची है। लोग पंडालों से झालरें उतरवाने लगे हैं।
No comments:
Post a Comment