खुशहाल परिवार दिवस आज,दी जाएगी परिवार नियोजन की जानकारी
स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध रहेंगे परिवार नियोजन के साधन
मेरठ, 20 अक्टूबर 2022। समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने तथा स्वीकार्यता बढ़ाने को लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार (21 अक्टूबर) को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वालों को परिवार नियोजन के विभिन्न स्थाई व अस्थाई साधनों को अपनाने के लिए जागरूक और प्रेरित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया -समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन संबंधी जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाने तथा परिवार नियोजन के समस्त साधनों के प्रचार– प्रसार के लिए हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन जिला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र( यूपी एचसी) और हेल्थ एंड वेलनेस सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया -कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी आशा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी है कि वह कम से कम एक-एक लाभार्थी को अंतरा इंजेक्शन का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया-ऐसी महिलाएं जिनका प्रसव विगत एक वर्ष में हुआ है और वह उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) की श्रेणी में रही हो, नवविवाहित दंपति जिनका विवाह विगत एक वर्ष में हुआ हो, योग्य दंपति जिनके तीन या उससे अधिक बच्चे हों, ऐसे लोगों को परिवार नियोजन के लिये जागरूक किया जाएगा।
परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया -कार्यक्रम में आने वाले दंपति व अन्य लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें इसे अपनाने के लिये प्रेरित किया जाएगा, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन के विभिन्न अस्थाई साधनों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त परिवार नियोजन के लिए उपलब्ध बास्केट ऑफ चॉइस की जानकारी दी जाएगी, साथ ही भ्रांतियों को दूर करने,प्रोत्साहन राशि आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
खुशहाल परिवार दिवस आज,दी जाएगी परिवार नियोजन की जानकारी
By News Prahari -
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...


No comments:
Post a Comment