महिला क्रिकेटर्स को मिलेगी पुरुषों के बराबर मैच फीस
बीसीसीआई के फैसले की एनसीडब्ल्यू ने की तारीफनई दिल्ली (एजेंसी)। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट (बीसीसीआई) ने गुरुवार को बड़ा एलान किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि अब से महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को एक समान मैच फीस मिलेगी। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने बीसीसीआई के फैसले की तारीफ की है।
एनसीडब्ल्यू ने कहा कि महिला क्रिकेटर्स को अपने पुरुष समकक्षों के बराबर मैच फीस मिलना समान अवसरों के एक नए युग की शुरुआत है। आयोग ने कहा कि यह लैंगिक समानता हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति है। एनसीडब्ल्यू की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने इसे देशभर की महिला क्रिकेटर्स के लिए बड़ी जीत बताया है। उन्होंने कहा कि भारत में महिला क्रिकेटर्स के लिए ये ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने ये भी कहा कि आखिर महिला क्रिकेटर्स की आवाज को सुना जा रहा है। महिला क्रिकेटर्स ने अपने पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस कमाई से समान अवसरों के एक नए युग की शुरुआत की है।
No comments:
Post a Comment