बिजली का वायर करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

बुलंदशहर से सहारनपुर तक घटनाओं को देते अंजाम
 मेरठ।  थाना खरखौदा पुलिस द्वारा डकैती डालने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये बदमाशों के पास से बिजली का वायर बरामद किया है। पकडे अभियुक्तों से जानकारी मिली है कि यह गिरोह ट्रांसफार्मरों से कॉपर चोरी करने के साथ वेस्ट यूपी के अलग अलग जिलों में बिजली की लाइन का वायर चोरी कर बेचते थे।
एसपी देहात केशव कुमार ने मीडिया का जानकारी देते हुए बताया पुलिस ने बिजली बंबा बाईपास के पास चैकिंग के दैारान चार बदमाशों को माल समेत गिरफ्तार किया है।  गिरोह के सदस्यों ने गत 23 अक्टूबर की रात को बदमाशों ने खरखौदा क्षेत्र में पीपलीखेड़ा रोड पर एमएस गार्डन कॉलोनी में बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। यह गैंग पिछले एक माह में हापुड़ जिले के सिंभावली, खारखौदा में लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह गिरोह सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर में लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देता था। पकडे गये अभियुक्तों में  आमिर , फुरकान, नदीम निवसीगण खरखौदा दानिश निवासी नूर गार्डन है। गिरोह में शामिल तीन बदमाश तौहीद निवासी हुमायू नगर, सुहेल निवासी हसीन गार्डन व अकली निवासी लिसाडी गेट फ रार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts