नेपाल में 28 लाख भारतीय नोट के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार
मोतिहारी (एजेंसी)।भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल-बीरगंज सड़क खंड के रजत जयंती चौक पर वीरगंज पुलिस ने आज रक्सौल की तरफ से नेपाल जा रही तीन महिलाओं को पकड़ा है। इनके पास से गैरकानूनी रूप से भारत से नेपाल लाये जा रहे 28 लाख 56 हजार भारतीय रुपये बरामद हुए है। महिलाओं के पास से बरामद रुपये 500 और 2000 के हैं।
तीनों महिलाओं की पहचान नेपाल के नुवाकोट की अनिता तामांग, सरिता अग्रवाल व धाडिंग की मंजू तामांग के रूप में हुई है। तीनों के पास से कुल 28 लाख 56 हजार रुपये भारतीय नोट बरामद हुए हैं।


No comments:
Post a Comment