बेलागावी जिला शामियाना साउंड एंड डेकोरेटर मालिकारा संघा रामादुर्गा बेलागावी डिस्ट्रिक्ट द्वारा कुंड नगरी वैभवा 2022 नाम से विशाल प्रदर्शनी का आयोजन 

Meerut-उत्तर कर्नाटका शामियाना सप्लायर्स लाइटिंग ध्वनिवर्धका डेकोरेशन मालिकारा क्षेमभिवृद्धि संघा रजिस्टर्ड होसपेट तालुक विजय नगर डिस्ट्रिक्ट एवं ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन रजि० नई दिल्ली के तत्वधान में बेलागावी जिला शामियाना साउंड एंड डेकोरेटर मालिकारा संघा रामादुर्गा बेलागावी डिस्ट्रिक्ट द्वारा कुंड नगरी वैभवा 2022 नाम से विशाल प्रदर्शनी का आयोजन रामादुर्गा बेलागावी में आयोजित किया गया। यह दो दिवसीय प्रदर्शनी 12 व 13 अक्टूबर 2022 के लिए आयोजित की गई है । उत्तर कर्नाटका एसएसएलडी डीएमके संघा होसपेट के अध्यक्ष श्री के नरसिम्हा मूर्ति अपनना (वरिष्ठ उपाध्यक्ष AITDWO) तथा श्री बीएम सोमाशेखर महामंत्री उत्तर कर्नाटका एसएसएलडीडीएमके संघा हॉस्पेट ( सेक्रेटरी AITDWO) नई दिल्ली ने AITDWO के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल व राष्ट्रीय महामंत्री सरदार करतार सिंह कोच्चर जी का कर्नाटक पहुंचने पर भव्य स्वागत किया । सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात प्रदर्शनी का उद्घाटन सरदार करतार सिंह कोच्चर जी द्वारा फीता काटकर किया गया । संस्था द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया गया। एक विशाल जुलूस के साथ श्री वेंकटेश्वरा मंदिर से सभागार स्थल पर सभी लोग पहुंचे । इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री सरदार करतार सिंह कोच्चर जी ने ई वे बिल व जीएसटी पर किये गए 62 वे सेमिनार को संबोधित करते हुए उपस्थित व्यापारियों एवं ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े व्यापारियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन की बारीकियों से जानकारी दी तथा ई वे बिल व चालान तैयार किये जाने पर विस्तार से बताया। उन्होंने देश में टेंट व्यवसाइयों पर लगे 18% जीएसटी को सरकार से हटाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह व्यवसाय भारतवर्ष की प्राचीन सभ्यता को बनाए रखने में सहायक है तथा सरकार की नीति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ बेटी की शादी में टैक्स ना लिए जाने पर जोर दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल ने उत्तर कर्नाटक के टेंट व्यवसाइयों को सफल आयोजन किये जाने पर बधाई दी। विपुल सिंघल द्वारा केंद्र व राज्य सरकार से टेंट व्यवसाइयों के प्रत्येक वर्ग की निजी अस्पतालों में केंद्र व राज्य कर्मचारी की तर्ज पर सीजीएचएस की दरों पर उपचार किये जाने की मांग की। टेंट व्यवसाय को अतिआवश्यक कार्य मानते हुए  प्रदेश में टेंट  के समान को ले जाने वाले वाहन को नो एंट्री से छूट प्रदान करने की मांग की।

इस दो दिवसीय आयोजन में उत्तर कर्नाटक के विजयपुरा, धारवाड़, रायचूर, बेलगावी, बागलकोट, गडग, कारवार, कोप्पल, बल्लारी, विजयनगरा, कालबुर्गी, हवेरी, यादगीर एवं बिदर जिले से टेंट व्यवसायियों ने प्रतिभाग किया।

इस विशाल सभा मे आल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन रजि के अध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री सरदार करतार सिंह कोच्चर , उत्तर कर्नाटक SSLDDMK संघा के अध्यक्ष नृसिंहमूर्ति अपनना, महामंत्री सोमाशेखर सहित उत्तर कर्नाटक के सभी टेंट एसोसिएशन के  पदाधिकारी व हज़ारो सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts