सुभारती विवि में करियर काउंसिलिंग अधिवेशन का हुआ आयोजन

मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय प्रेक्षागृह में करियर काउंसिलिंग विभाग द्वारा करियर काउंसिलिंग अधिवेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मैनेजमेंट एंड कॉमर्स, फार्मेसी एवं पत्रकारिता और जनसंचार के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

अधिवेशन का शुभारंभ करियर काउंसिलिंग विभाग के प्रभारी एवं सुभारती मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डीन एंड डायरेक्टर प्रो. डॉ. आरके घई ने सभी अतिथिगण का सहर्ष स्वागत किया। सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जीके थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने करियर काउंसिलिंग अधिवेशन के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रो. डॉ. आरके घई ने करियर काउंसलिंग से होने वाले लाभों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। अधिवेशन में चार्टड एकाउंटेंट परख गुप्ता, चार्टड एकाउंटेंट यशस्वी गोयल, चार्टड एकाउंटेंट रजत सिंघल एवं इंफोसिस में कार्यरत व्यापार विश्लेषक सौम्या रस्तोगी ने उदबोधन प्रस्तुत किया। संचालन डॉ. निशा सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रबंधन संकाय से प्रो. डा. पदमा मिश्रा, उमंग वर्मा, आशीष पन्त, डॉ. गौरव कुमार शर्मा, फारमेसी से आदेश कुमार, पत्रकारिता से राम प्रकाश तिवारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts