लो-फ्लोर डीटीसी बसों की खरीद का मामला

सीबीआई जांच में शामिल करने की एलजी ने दी मंजूरी
नई दिल्ली (एजेंसी)।
दिल्ली परिवहन निगम द्वारा 1,000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में कथित अनियमितताओं के मामले में एलजी सचिवालय को मिली शिकायत को सीबीआई को भेजने के मुख्य सचिव के प्रस्ताव को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि इस साल जून में सक्सेना को संबोधित एक शिकायत में दावा किया गया था कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा बसों की निविदा और खरीद के लिए समिति के अध्यक्ष के रूप में परिवहन मंत्री की नियुक्ति पूर्व नियोजित तरीके से की गई थी। इस शिकायत में यह भी आरोप लगाया था कि इस निविदा के लिए बोली प्रबंधन सलाहकार के रूप में डीआईएमटीएस की नियुक्ति गलत कामों को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से की गई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts