धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जंयती
मेरठ। परीक्षितगढ़ नगर के द्वारिका फार्म हाउस में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर भगवान विश्वकर्मा को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया। नगर की राजमिस्त्री कामगार वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में 12वीं विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। इस मौके पर चेयरमैन अमित मोहन टीपू ने उनके चित्र के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर चेयरमैन अमित मोहन टिपू ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने अयोध्या हस्तिनापुर द्वारिका आदि के महलों की रचना की थी आज भी इंजीनियर और राज मिस्त्री उनकी पूजा करता है तथा हर शुभ काम करने से पहले उन्हें मनाया जाता है। नगर की राजमिस्त्री वेलफेयर सोसाइटी जिसमें हिंदू मुस्लिम सभी वर्ग के राजमिस्त्री है सभी मिलजुल कर हर साल इस जयंती को धूमधाम से मनाते हैं यह नगर के एकता व सौहार्द की मिसाल है। पूर्व चेयरमैन हिटलर त्यागी ने भी राजमिस्त्रियों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम से पूर्व हवन यज्ञ का आयोजन कर भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया गया वहीं कार्यक्रम में चेयरमैन अमित मोहन टिपू व पूर्व चेयरमैन हिटलर त्यागी गुल्लू प्रधान के पी सिंह ननवा अंसारी युनूस अंसारी दीवान सिंह गंगाचरण देवेंद्र कुमार जमील अहमद धर्म सिंह इकरामुद्दीन एहसान मलिक बाबूराम इरफान मलिक आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खलीफा उदय वीर सिंह व संचालन कुंवर अमीर अहमद व गौतम सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मोनू दिनेश सानू पवन उपाध्याय मेहताब राजकुमार सोनू नंदराम सलीम नरेश कुमार आदि का सहयोग रहा। हापुड़ से आए रागनी की टीम ने भगवान विश्वकर्मा की याद में रागनी व भजन गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
No comments:
Post a Comment