रेप में असफल होने पर डीजल डालकर लड़की को आग लगाई 

पीलीभीत। थाना माधोटांडा क्षेत्र के एक गांव में  गांव की 16 वर्षीय किशोरी 7 सितंबर को घर पर अकेली थी। तभी अचानक गांव का एक युवक घर में घुस आया। आरोप है कि युवक ने रेप की कोशिश किया। नाकाम होने पर आरोपी ने घर में रखा डीजल छिड़क आग लगा दी। किशोरी को गंभीर हालत में पूरनपुर सीएचसी से जिला चिकित्सालय लाया गया।शनिवार शाम होश आने पर किशोरी ने परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी। 

  पिता की सूचना पर एसपी, एएसपी, एसडीएम सदर योगेश गौड़ फोर्स संग जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर घटनाक्रम की जानकारी ली। एसडीएम ने किशोरी के बयान दर्ज किए। एसपी पीलीभीत, दिनेश कुमार पी ने कहा कि किशोरी व परिजनों ने जो जानकारी दी है, उस आधार पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी जल्द गिरफ्तार होगा।किशोरी का मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts