छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट पर पिटबुल कुत्ते को बधा देख मचा हडकंप

मेरठ। मंगलवार को यूनिवर्सिटी रोड पर सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट के समीप किसी ने पिटबुल कुत्ते को बांध दिया।इसकी जानकारी होते ही खलबली मच गई। विश्वविद्यालय से सूचना मिलने पर फैंटम की टीम पहुंची है। नगर निगम से कोई नहीं पहुंचा है।
 मंगलवार की सुबह सर छोटू राम इंजीनियरिंग कालेज के गेट पर लोगों ने पिटबुल डॉग को बंधा वह चौक गये। कुत्ते के नाक से खून निकल रहा था। उसके पास बिस्कुट रखे हुए थे । पिटबुल कुत्ते को देखने के लिए यहां पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी।आसपास के लोगो ंने  निगम के अधिकारियों को फोन कर इसकी जानकारी दी । लेकिन निगम की ओर से कोई नहीं पहुंचा।
पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ हरपाल सिंह ने अनुबंधित कंपनी की टीम पिटबुल को जब्त करने भेजी है। इसकी नाक के पास चोट लगी है। खून भी निकल रहा है।ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मोटरसाइकिल पर कुछ लोग आए उनके पीछे से ई.रिक्शा पर इसको लेकर यहां पर बांध दिए। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts