प्रत्येक नागरिक को निभानी होगी अपनी भूमिका: प्रोफेसर प्रशांत
मेरठ। सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार ने तो बैन लगा दिया है पर यह प्रतिबंध तब सफल होगा, जब प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सहयोग करें। यही नहीं प्रत्येक नागरिक को कपड़े के बने थैले का उपयोग करना होगा, अन्यथा सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगे बैन पर कोई असर नहीं होगा। यह बात तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल सीसीएसयू तथा एनवायरमेंटल क्लब और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने कहीं।

इस दौरान प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने समस्त छात्र एवं छात्राओं को प्लास्टिक का उपयोग ना करने व कपड़े के बने थैले का उपयोग करने और लोगों को जागरूक करने की शपथ भी दिलाई। एनवायरमेंटल क्लब के संस्थापक सावन कनौजिया ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने से क्या क्या नुकसान है। सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प को बताते हुए सभी से कपड़े के बने थैले का उपयोग करने की अपील की। कहा कि जिस प्रकार से देश को आजाद कराने के लिए मेरठ से क्रांति की शुरूआत हुई थी, उसी प्रकार प्लास्टिक के प्रतिबंध को सार्थक बनाने के लिए एक बार फिर से क्रांति शुरू करनी होगी। कार्यक्रम का संचालन तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल की छात्रा साक्षी शर्मा ने किया। इस अवसर पर नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन टीम के सदस्य अंकुर गौतम, नमन, लोमस तथा डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, लव कुमार सिंह, बीनम यादव, मितेंद्र कुमार गुप्ता, उदय वर्मा, उदित भाटिया, अर्जुन शर्मा, आदिति, ज्योति वर्मा, राकेश कुमार, वरुणिका, अंकुश, सौम्या जोशी तथा विभाग के समस्त छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहें। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts