दुर्घटना में छात्रा की हुई मौत

उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर हटा जाम

चिरैयाकोट (मऊ), स्थानीय नगर के आजमगढ़ गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अइतिया पोखरी के पास कोचिंग पढ़कर अपने घर जा रही एक छात्रा के ऊपर ट्रक चढ़ गया और उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार काजल पुत्री राजेश यादव रजई उम्र लगभग 16 वर्ष निवासिनी ग्राम देवखरी थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ मंगलवार की शाम को लगभग 4:30 बजे चिरैयाकोट बाजार से एक कोचिंग सेंटर से पढ़ कर साइकिल से अपने घर जा रही थी। तभी पीछे से काफी तीव्र गति से एक ट्रक वाहन संख्या यूपी 78 बी टी 2952 आ गया और वह हड़बड़ा कर सड़क पर गिर गयी। तभी ट्रक उसके ऊपर चढ़ गया। जिससे छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस घटना की खबर सुनते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच कर सड़क पर जाम लगा दिये और ट्रक चालक को पकड़ने तथा उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। इस घटना के लगभग आधे घंटे देरी से पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हरीराम मौर्य मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाते-
बुझाते रहे। लेकिन लोग नहीं माने काफी देर बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहाना नरेश कुमार भी मौके पर पहुंच कर जाम को हटाने का काफी प्रयास किया। परन्तु वह सफल नहीं हो पाये। उसके बाद उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहाना क्षिप्रा पाल द्वारा भी पिडित परिवार से लेकर जाम लगाने वाले लोगों को काफी समझाया परन्तु लोगों ने यह कहा जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक जाम नहीं खोला जाएगा उसके बाद जब उपजिलाधिकारी ने बताया कि हम पिडित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष पांच लाख रुपए दिलवाये का आश्वासन दिया। तब लोगों ने जाम खोल दिया। इस दौरान एम एलसी विक्रान्त सिंह रिशु, प्रतिनिधि अजय सिंह, ग्राम प्रधान अभिमन्यु सिंह रिशु,सरवन सिंह,संजय सिंह काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts